BJP केंद्रीय मंत्री और BJP विधायक के बातों को भी अनसुना कर रहे अधिकारी ,सीवर बहने से परेशान ग्रामीणों ने लगाया आरोप ।
बहेरी गांव मे मुख्य मार्ग पर बह रहा सीवर..!! |
आपको बता दे की पिछले महीने भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय ,BJP विधायक सैयदराजा सुशील सिंह संयुक्त चौपाल में गांव के विकास के लिए अपने अपने निधि से लाखों रुपये देने की बात कही थी ।
ग्रामीणों को नही मिल पा रहा सरकारी योजनाओं का लाभ.!!
इसके अलावा ग्रामीणों का यह भी आरोप है की सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाए आवास, पेंशन बृद्धा ,विधवा, सहित अन्य सुविधाओं का भी लाभ नही मिल रहा ,ग्रामीणों की सुविधाएं मिलने के उद्देश्य से एस डी एम सकलडीहा के नेतृत्व में अधिकारियों ने भी चौपाल लगाकर पत्रों को सरकार द्वारा लाभ दिलाने एवं गांव की समस्याओं के निदान करने के लिए गली, खडंजा, रास्ता, तालाब, कब्रिस्तान के लिए जमीन आवंटन करने की बात कही थी ।।
परन्तु महीनों बीत गए और गांव के मुख्य गली में नाबदान का पानी लगा रहता है। पानी निकासी की कोई व्यवस्था न होने से ग्रामीण नाबदान के पानी से होकर आने जाने के लिए विवश है।।
एक टिप्पणी भेजें