यूपी के जौनपुर में गाड़ी के बोनट पर शराब पीने से रोकने पर व्यक्ति की हत्या , पत्नी की आँखे भी फोड़ी और बेटी को जमीन पर पटका ,हालत गंभीर ।

Jaunpur-crime-news-2023
गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती माँ बेटी!!


 Jaunpur News: यूपी के जौनपुर में गाड़ी के बोनट पर शराब पीने से मना करने पर योगी जी के स्वजातीय गुंडों "शनि सिंह ,रजनीश सिंह ,सुजीत सिंह ,तूफानी सिंह" ने हंसता खेलता परिवार उजाड़ दिया ।

पति की हत्या कर दी ,पत्नी की आंख फोड़ दी और 8 महीने की मासूम बच्ची को जमीन पर पटक दिया जिसकी हालत नाजुक है ।

समाजवादी पार्टी ने इस घटना की कड़ी निंदा कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई करने की मांग कर रही है व आरोप भी लगाया की योगी जी अपने जाति के गुंडों वो बचाकर गुंडई करने के लिए छोड़ दिये है ।

Post a Comment

Comments