घटना का पता चलने पर गुस्साई भिड़ ने घर के बाहर किया जमकर हंगामा, लगाई गाड़ी में आग...!!


घटना के बाद फरार BJP नेता रमेश कुलाहने..!!



MadhyaPradesh News :  मध्यप्रदेश में एक बच्ची के रेप की घटना सामने आयी है । महज 13 साल की नाबालिक बच्ची के साथ एक भाजपा नेता ने ऐसी अमानवीय हरकत की है । जब ये बात पता चली तो गुस्साई भिड़ ने बीजेपी नेता के घर पर जोरदार हंगामा हुआ , देखते ही आक्रोशित जनता ने बीजेपी नेता की गाड़ी में आग लगा दिया , लोगों को शांत कराने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गयी ।
यह मामला बैतूल जिले के कोतवाली थाना इलाके की है ,बच्ची ने पुलिस को बताया की आरोपी BJP नेता रमेश गुलहाने ने सोमवार शाम उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती ये गलत काम किया , पैसे देकर किसी को कुछ न बताने की धमकी भी दिया ।बच्ची ने घर आकर् परिजनों को यह बात बताई जिससे परिजन तुरंत पुलिस के पास पहुंच गये । 
FIR की पता सुनते ही आरोपी फरार हो गया ,गुस्साई भिड़ उसके घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया । आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है ।

Post a Comment

Comments