पूर्व विधायक की मृत्यु के पश्चयात शोक संवेदना व्यक्त करने संभल पहुँचे थे अखिलेश यादव, भाजपा सरकार पर साधा निशाना ।।
Sambhal News: संभल जिले के विधानसभा असमोली क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व मंत्री विजेंद्र पाल सिंह की मृत्यु के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने उनके पैतृक गांव फरीदपुर खुशहाल पहुंचे अखिलेश यादव ने सबसे पहले पूर्व मंत्री के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके उपरांत असमोली विधायक समेत उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की ।
अपने करीब एक घंटे के कार्यक्रम के दौरान प्रेस वार्ता करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री विजेंद्र पाल सिंह ने धरातल पर राजनीति को तैयार किया और न केवल समाजवादी पार्टी बल्कि कांग्रेस में रहकर भी उन्होंने क्षेत्रीय राजनीतिक को पहचान दिलाजो दंगा कराते हैं वही सत्ता में बैठे है ।।
दंगा कराने वाले सत्ता में बैठे है : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी को का दंगाई कहने पर अखिलेश यादव ने तीखा हमला बोला और कहा कि जो दंगा कराते हैं वह इस समय सत्ता में है। इसलिए दंगा नहीं हो रहे हैं। इसका ट्रैक रिकार्ड उठा कर देख लिया जाए। नफरत फैलाने का काम करते हैं। नफरत फैलाने वाले बयान भी करते हैं।ई।
एक टिप्पणी भेजें