सकलडीहा पी जी कालेज चंदौली के छात्रों ने किया हवन पूजन , नेताजी के जल्द स्वस्थ होने कि की कामना ।
बाबा किनाराम के दरबार मे नेताजी के स्वास्थ लाभ के लिए हवन करते छात्र । |
Chandauli News: दशहरे के शुभ अवसर पर चंदौली के रामगढ़ स्थित बाबा किनाराम के प्रांगण में अपने महबूब नेता मुलायम सिंह यादव जी के जल्द से जल्द स्वस्थ व दिर्घायु होने के लिए सपा के युवा कार्यकर्ताओं ने हवन पुजन किया और बाबा किनाराम जी से प्रार्थना किया । आपको बता दे कि सपा के संस्थापक नेता मुलायम सिंह यादव जी का कुछ दिनों से मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में इलाज चल रहा है जहाँ उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके स्वास्थ्य के लिए हम अपने शरीर का रक्त और शरीर का एक एक रग दान करने के लिए तैयार हैं।
ये लोग रहे उपस्थित...!!
हवन पूजन के दौरान सकलडीहा पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी रामप्रकाश यादव (हलचल), ऋषि पाल ‘विनीत’ सकलडीह पी जी कालेज ,अनिल यादव, असगर अली,सम्राट विकास यादव, नीरज यादव , अभय मौर्या,रोहित यादव, निखिल यादव, अखिलेश यादव, आशुतोष यादव ‘वीरू’ निलेश यादव, नमन कुशवाह सहित अनेको छात्र उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें