मोबाइल से कैसे बनाये श्रम कार्ड , Mobile se shram card kaise bnaye ?
केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय(Ministry of labour and employment) के द्वारा भारत के मुद्दों छेत्रों में कार्य कर रहे मजदूरों, ड्राइवरो, शिल्पकारों, श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों आदि को पहचान दिलाने हेतु ई-श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की गयी है । जिससे की छोटे तबके के श्रमिकों को एक अलग पहचान मिल सके । अगर आपने E-Shram card Online Registration 2022 नही किया है तो जल्द online रजिस्ट्रेशन कर योजना कार्ड लाभ उठाये । आइये हम आप को श्रम कार्ड कैसे बनाए , श्रम कार्ड कैसे बनाए Mobile से , श्रम कार्ड Online rejistration 2022 सहित पुरी जानकारी देंगे ।
मोबाइल से श्रम कार्ड कैसे बनाए online? Shram card kaise banaye mobile se 2022?
अगर आपने अपना श्रम कार्ड नही बनवाया है और आप सोच रहे है की मोबाइल से श्रम कार्ड कैसे बनाए ?(Shram card kaise bnaye mobile se 2022) तो आइये हम आपको मोबाइल से श्रम कार्ड बनाने की प्रक्रिया समझाते है ।
मोबाइल से श्रम कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको निचे दिये गये इन दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ेगी ।
ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ।
1- आधार कार्ड (Aadhar Card)
2- बैंक पासबुक (Bank Passbook)
3- निवास प्रमाण पत्र
4- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
5- आवेदक क़ी फोटों
श्रम कार्ड कैसे बनाए मोबाइल से online ?
अगर आपके पास ये सरे दस्तावेज मौजूद है तो आाइये हम आपको बताते है की Shram card kaise banaye Mobile se 2022 ?
1. सबसे पहले आपको श्रम विभाग की official वेबसाइट पर विजिट करे ।
श्रम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.eshram.govn.in हैं ।
2. Official Webisite के Home page पर जाकर shram card New Rejistration form 2022 पर click करे ।
 |
Shram card online rejistration Form 2022 |
3. क्लिक करने के बाद अपने आधार नंबर और आधार se लिंक मोबाइल नंबर को डाले आपके आधार से लिंक Mobile नंबर पर OTP भेजा जायेगा OTP को भरकर submit करें ।
4. OTP को बॉक्स में डालकर सबमिट करने के पश्चात Personal Information, अपना सम्पूर्ण पता , अपने द्वारा किये जाने वाले कार्यो का विवरण दर्ज करें ।
5.उसके बाद बैंक अकाउंट की पुरी डिटेल अकाउंट नंबर, बैंक का आईएफएससी कोड, ब्रांच डिटेल सहित पुरी जानकारी को भरीये ।
6. सम्पूर्ण जानकारियों को भरने के बाद आपको Submit बटन पर click करे ।
7. Submit बटन पर करे करने के बाद आपको देखेंगे की आपका ई श्रम कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा ।
 |
Shram card final print download |
अगर आप अपने श्रम कार्ड को प्रिंट कराना चाहते हैं तो आप देखेंगे की उपर दाहिने साइड में प्रिंट क़ी बटन बनी होती हैं जिसकी सहायता से आप अपने श्रम कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं ।
अगर आप भी सोच रहे थे की Mobile se shram card kaise banaye Online तो उपर दी गयी प्रक्रिया को समझकर आप आसानी से घर बैठे अपना श्रम कार्ड मोबाइल से बना सकते हैं ।
ई - श्रम कार्ड के फायदे !
श्रम कार्ड धारक श्रमिकों को निम्न मिलते हैं ।
1. श्रम कार्ड पर रजिस्ट्रेशन करने वाले श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ती प्रदान की जाति हैं ।
2. श्रम कार्ड धारको को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कराया जाता हैं ।
3. श्रमिको को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाते हैं ।
4. भारत् सरकार के द्वारा मिलने वाली किस्त सीधे श्रम कार्ड धारक श्रमिक के खाते में आती हैं ।
5. ई - श्रम कार्ड के माध्यम से श्रमिकों का एक डाटा बेस तैयार किया जाता हैं ।
6. ई श्रम कार्ड पर रजिस्ट्रेशन करने वाले श्रमिकों को एक UAN नंबर दिया जाता ।
ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए पात्रता !
मोबाइल से श्रम कार्ड बनाने के लिए आवेदक को निम्न बातो को ध्यान रखना होगा ।
1. आवेदक को भारतीय होना अनिवार्य हैं ।
2.आवेदक की आयु न्यूनतम 16 वर्ष और अधिकतम 59 वर्ष होनी चाहिए ।
3.आवेदक को कम से कम 90 दिन किसी कार्य का अनुभव होना चाहिए ।
4. आर्थिक रुप से कमजोर तथा BPL कार्ड धारको को प्राथमिकता दी जाती हैं ।
यहा पर हमने आपको श्रम कार्ड कैसे बनाये , shram card kaise banaye mobile se , mobile se shram card kaise bnaye , mobile se kaise bnaye shram card ,श्रम कार्ड कैसे बनाए ?
एक टिप्पणी भेजें