गांव के परम्परा के अनुसार नही होगी तेरहवीं , 11 वे दिन होगा हवन ।
UP News: भारत सहित अनेको देशों मे नेता जी के नाम से मशहूर पूर्व रक्षा मंत्री धरतीपुत्र श्री मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंचतत्व मे विलीन हो गये ।
मुलायम सिंह यादव फाइल फोटो |
मा. मुलायम सिंह यादव जी के अंतिम दर्शन हेतु उनके पैतृक गांव सैफई मे देश के विभिन्न दलों के दिग्गज नेता मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री , अभिनेता सहित कई बड़े उद्योगपति भी उपस्थित हुए थे , नेताजी का अंतिम संस्कार सैफई स्थित मेला ग्राउंड मे हुआ,, मुलायम सिंह यादव के बड़े बेटे अखिलेश यादव ने उनको मुखाग्नि दिया , अखिलेश यादव ने लाल टोपी पहनकर नेताजी को मुखाग्नि दिया ।
सैफई के परम्परा के अनुसार नही होगी मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं ।
मुलायम सिंह यादव जी के पैतृक गांव सैफई के परम्परा के अनुसार उनकी तेरहवीं नही होगी । सैफई के गांव वालो का मानना है की अगर किसी बड़े व्यक्ति के देहांत के उपरांत तेरहवीं का आयोजन किया जाता है तो इसका प्रभाव गरीब अस्तर के लोगो पर पड़ेगा , बड़े लोगो को देखकर गरीब लोग भी करने लगेंगे जिससे उन्हे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा । हालांकि सम्पूर्ण रीति रिवाज के साथ 11 का दिन उनके शुद्धीकरण का हवन किया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें