गरीबों ,बुजुर्गों, युवाओ, के बीच मनोज काका ने मनाई दिवाली , दर्जनों गावों का भ्रमण कर लिया आशीर्वाद बाटी मिठाईया !!
विभिन्न क्षेत्रो मे लोगो से मिलते हुए मनोज काका ! |
Chandauli News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने सोमवार को दीपावली के शुभ अवसर पर पूरे दिन लोकसभा चंदौली के लगभग दर्जनों ग्रामों महूरा, सैयदराजा, चंदौली, बसारिकपुर, सकलडीहा, चहनिया , सरौली, डेढ़ावल चौकी सहित विभिन्न क्षेत्रो का भ्रमण कर लोगो से मिलकर उन्होंने दिवाली की बधाई दिया
मनोज काका ने कहा की नेताजी के बिना ये दिवाली बड़ा मुश्किल प्रतीत हो रही है लेकिन नेता जी का आशीर्वाद हम लोगो के साथ हमेशा रहेगा, दिवाली का प्रकाश हमे अंधकार से लड़ना सिखाता है , इसलिए समाज में व्याप्त अंधकार को हम लोग ख़त्म करने का प्रण लिए है ।
चंदौली स्थित पत्रकार कालोनी में पहुंचकर उन्होंने पत्रकार साथियो को भी दिवाली की बधाई दी और मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया ।
एक टिप्पणी भेजें