Robertsganj लोकसभा के BJP के पूर्व सांसद ने उल्टा पकड़ा तिरंगा, Social Media पर जमकर हो रहा वायरल ।। 

Har-ghar-tiranga-2022
अपनी पत्नी के साथ तिरंगे को उल्टा पकड़ कर फोटो खिचाते BJP पूर्व सांसद ।


Sonebhadra News- शनिवार की सुबह रॉबर्ट्सगंज लोकसभा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार Har Ghar Tiranga yojna के तहत अपने घर की छत पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाते समय अपनी पत्नी मोनिका सिंह खरवार के साथ उसे उल्टा पकड़ कर फोटो खींचवा लिया और उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से यह फोटो पोस्ट कर दिए, उसके बाद जब लोगों की नजर उस पोस्ट पर पड़ी तो उसमे फोटो में तिरंगा का रंग उल्टा दिखाई दिया, जिसमे केसरिया रंग निचे था ।

काफी मात्र में लोग उस फोटो को Social Media पर शेयर कर लगातार टिप्पणियां करने लगे और कहने लगे की पूर्व सांसद द्वारा देश की आन बान शान तिरंगे का अपमान किया जा रहा है वहीं जब इसकी भनक सांसद छोटेलाल खरवार को लगी तो उन्होंने अपने फेसबुक हैंडल से तुरंत इस पोस्ट को डिलीट करा दिया ।



Post a Comment

Comments