सपा नेता व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप यादव ने कहा विश्वविद्यालय के लिए सदैव करेंगे संघर्ष ।

Student-union-president-sandeep-yadav
कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते सपा नेता संदीप यादव ।


महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर की भूमि छह टावर और एक स्टेशन बनाने की विरोध में सपा नेता पूर्व अध्यक्ष संदीप यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में छात्र नेताओं ने वाराणसी डीएम व मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर रोपवे के कारण विश्वविद्यालय परिसर का स्वरूप समाप्त होने का विरोध किया छात्र नेताओ ने कहा कि विश्वविद्यालय को बचाने के लिए वह संघर्ष करेंगे , छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय का परिसर बहुत ही कम क्षेत्रफल का है विश्वविद्यालय परिसर में अगर रोपवे स्टेशन बन जाएगा तो शैक्षणिक गतिविधियां भी प्रभावित होंगी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व सपा नेता संदीप यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय हमारा गौरव है और हम विश्वविद्यालय की अस्मिता से खिलवाड़ नहीं होने देंगे ।।

रोपवे रूट नहीं बदला तो करेंगे आंदोलन ।

सपा नेता व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप यादव ने कमिश्नर से कहा अगर रोपवे का रुट नहीं बदला जाएगा तो हम लोग बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।।

इस अवसर पर क्रांतिकारी छात्र नेता मिहिर सोनकर, राज सिंह यादव , अखिलेश यादव, शिवम् ,राजू थापा , विजय चौहान, अर्श अहमद , राहुल सिंह , संजय , अविनाश सहित भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे ।


Post a Comment

Comments