कम वर्षा एव नहरों में पानी की कमी की समस्या से जूझ रहे किसानों अब माईनर की खुद सफाई कर सिचाई  विभाग एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को दिखाई आईना।



Miner-ki-safai-karte-hue-kisan
 रविवार को दर्जनों की संख्या में बहेरी माइनर को साफ करते किसान ।



Chandauli News - जमुर्खा गांव के पास से धानापुर नहर से निकली बहेरी माइनर झाड़ झखाड़ से पट गयी है। जिसके कारण किसानो के खेत मे पानी नही जा रहा था । जिसके सन्दर्भ में किसानों ने  जिलाधिकारी चंदौली ,सिचाई  विभाग व क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि को अवगत कराया परन्तु किसी ने किसानों की समस्या को नही सुना ।।

किसान परेशान होकर स्वयं माइनर की सफाई को लग गए। किसानों का कहना है किसानों को जरूरत के समय कभी भी पानी नही मिल पाता।जिससे किसानों की फसल सुख जाती है।आज किसानों की फसल सुख रही ।


जिससे परेशान होकर किसानों ने माइनर की सफाई स्वयं शुरू कर दिया। किसानों की सख्या धीरे धीरे बढ़ गयी आज कुल दो दर्जन किसान माइनर  की  सफाई किया। किसानों ने यह आरोप लगाया कि वर्तमान की सरकार किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही और, किसानों में मुख्य रूप से श्रवण यादव, गगन यादव, रवि मौर्य ,प्रमोद यादव, कुलदीप,सुनील यादव, अंगद यादव सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

Comments