समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए आज जालौन जनपद के भाजपा तथा बसपा के कई प्रमुख नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
फतेहपुर के बसपा नेता भी समाजवादी पार्टी के सदस्य बन गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने उन्हें समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई।
आज भाजपा छोड़कर जालौन के पूर्व जिला मंत्री श्री यशपाल सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के जिला मीडिया प्रभारी श्री अमित सागर समाजवादी पार्टी के सदस्य बन गए। इसी जनपद के उरई के पूर्व प्रधान श्री संतराम अहिरवार तथा श्री बृजमोहन अहिरवार ने बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। इनके अतिरिक्त सर्वश्री वीरेन्द्र सिंह प्रधान, आनंद सिंह गुर्जर एडवोकेट तथा बबलू समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
फतेहपुर जनपद के सर्वश्री गणेश शंकर वर्मा, श्रीमती सुनीता वर्मासदस्य जिला पंचायत, संजय उमराव, छत्रपाल, उपेन्द्र उर्फ बड़कू तिवारी, अशोक वर्मा, पंकज दुबे उर्फ बबलू पंडित, अनिल कुमार पाल, उमाशंकर वर्मा, सुरेन्द्र गौतम, डॉ0 ओम प्रकाश मौर्य, राजेश कुशवाहा, विमलेश पटेल, राजेश वर्मा तथा उमेश चन्द्र, सहित सैकड़ों लोगों ने आज बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
श्री नरेश उत्तम पटेल ने उम्मीद जताई है कि नए साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।
जनता विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी श्री तेज बहादुर सिंह जनपद प्रतापगढ़ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के प्रति आस्था जताते हुए स्वयं चुनाव न लड़कर उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर मजबूती के लिए समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश व देश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने के लिए वे समाजवादी पार्टी के साथ आयें हैं ।
एक टिप्पणी भेजें