गरीबों व मरीजों में फल वितरित कर छात्र नेता ने मनाया सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका का जन्मदिन
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री मनोज सिंह काका का जन्मदिन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बताते चलें कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के क्रांतिकारी छात्र नेता राज सिंह यादव ने अपने सैकड़ों युवा साथियों के साथ कमालपुर स्थित रस्तोगी लान में पहले स्थानीय लोगों के बीच केक काटकर तथा उसके उपरांत गरीबो, मरीजों में फल वितरित करके मनाया ।
इस मौके पर मुख्य रूप से सोहराब अली ,पुनीत यादव समाजवादी, पुतुल यादव ,परवेज खान ,अमन यादव, बिट्टू यादव , अनिल कृष्णा ,विपिन बिक्कू ,रणवीर ,कलजीत रोहित गुप्ता, प्रिंस गोलू ,ऋषि पाल ,सुजीत छोटू, राहुल यादव ,ओमप्रकाश बिंद ,जितेंद्र ,रामाशीष ,शिवम बाबा ,अजय, विशाल सहित सैकड़ों युवक मौजूद रहे ।।
एक टिप्पणी भेजें