स्मृति ने मुलायम के पैरों की धूल माथे से लगाई:संसद भवन के बाहर छुए नेताजी के पैर 




संसद में शीतकालीन बजट सत्र का कल पहला दिन था। इस बीच एक 'मुलायम' शिष्टाचार ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चर्चा में ला दिया है। दरअसल, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव संसद भवन से बाहर आ रहे थे, तभी उधर से स्मृति ईरानी भी गुजर रही थीं। दोनों नेताओं की मुलाकात हुई, स्मृति ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया।

इसके बाद ईरानी ने मुलायम के पैर छुए। आशीर्वाद के तौर पर मुलायम सिंह यादव ने स्मृति के सिर पर हाथ रखा। 

मुलायम सिंह यादव राजनीति के ऐसे खिलाड़ी है जिनके सामने राजनीति के बड़े-बड़े धुरंधर भी घुटने टेक देते हैं ।।

Post a Comment

Comments